WAQT BADA BALWAN HAI
मेरी माँ अक्सर कहा करती थी
वक़्त बड़ा बलवान है
बताए इंसान को
लोगो में क्या पहचान है
ये लोग तो पराये है
जो कुछ पल के मेहमान होते है
बुरे वक़्त में तो अक्सर
खुद का साया भी
साथ छोड़ जाया करते है
वक़्त बड़ा बलवान है
बताए इंसान को
लोगो में क्या पहचान है
ये लोग तो पराये है
जो कुछ पल के मेहमान होते है
बुरे वक़्त में तो अक्सर
खुद का साया भी
साथ छोड़ जाया करते है
Comments
Post a Comment