SAPNE

पल में बिखर जाते है
संगीत की तरह दिल में गूंजे जाते है
कभी सोने नहीं देते
कभी जागने नहीं देते
कभी मरने का कारण
तो कभी जीने की वजह बन जाते है
हर रिश्ते से पहले आते है
क्योंकि जिंदगी का वजूद यही
जीने के मायने यही सिखाते है
सपने ही तो अपने है
अंधेरो में रौशनी दिखाते है
रहते हमेशा साथ है
बस रूप बदलते जाते है।
Comments
Post a Comment